जीवन की पाठशाला-1

 📒जीवन की पाठशाला 📝

समय चक्र ने मुझे सिखाया की किसी चीज की चाह रखने मात्र से कुछ नहीं होता -उसकी भूख होना जरुरी है ......,


समय चक्र के रंगों ने मुझे सिखाया की कई बार बहुत सारे विचार -बातें हमें आगे बढ़ने नहीं देतीं और वो केवल हमारे दिमाग में होती हैं कूड़े कचरे की तरह जो अवरोध उत्पन्न करती हैं .....,


समय चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में धुप का -बारिश का बड़ा महत्व है क्यूंकि छांव या छत मिलते ही हमारे कदम रुक जाते हैं ..नहीं तो हम सामान्य से तेज गति से चलते हैं ....,.


आखिर में एक ही चीज समझ आई की लोग यहाँ देखना पसंद करते हैं सुनना नहीं ,बोलता तो हर कोई है पर करके दिखता कोई कोई ही है .......!

     बाकी कल ......

सुरक्षित रहिये -सावधान रहिये -दो गज की दूरी रखिये -मास्क पहनिए  और खुश रहिये !


🙏  🌹

Comments