📒🖋️जीवन की पाठशाला ✒️📖-4
📒🖋️जीवन की पाठशाला ✒️📖 जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन की इस यात्रा में कुछ अच्छे बुरे साथ /अनुभव /मीठी -कड़वी यादें ऐसी होती हैं जिन्हें आप कितना भी मिटाने की कोशिश करें /या कहें की उन्हें आप unfriend -Block -Mute -Delete करें कभी न कभी -कहीं ना कहीं -किसी न किसी मंजर पर वो जेहन में दस्तक दे ही जाती हैं ... जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब लोग अलग होने का निर्णय कर लेते हैं या कहें की उनकी नजरों में आपकी अहमियत कम हो जाती है तो वो सबसे पहले बिना कुछ बोले बातचीत करना कम कर देते हैं या जहाँ आपकी उपस्तिथि होती है वहां से किसी ना किसी बहाने से उठ कर चले जाते हैं ..., समय चक्र ने मुझे सिखाया की उन पलों को भुलाने में बहुत समय लगता है जिनमें वक़्त कम एवं लम्हें /खूबसूरत पल /अच्छी निस्वार्थ यादें -बातें ज्यादा हों ..., आखिर में एक ही बात समझ आई की जब आप कभी अकेले रहने लग जाएं किसी ऐसे शख्स के बिना /किन्हीं अपनों के बिना जिनके बिना आप जीने की कल्पना भी नहीं करते थे तो इसे स्वीकार कर लेना चाहिए की ये समय हर कसम -वादे -आदत को तुड़ा और छुड़ा देता है और आईने के रूप में आपके सामने खड़ा हो जाता है...